सरिया पश्चिम मंडल भाजपा अध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी
सरिया प्रखण्ड में भाजपा के पश्चिम मंडल अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। बैठक में पार्टी समर्थकों की रायशुमारी की गई, जिसमें अमित आनन्द का नाम सर्वसम्मति से सामने आया। पर्यवेक्षकों ने इस नाम को नोट किया और...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखण्ड भाजपा के पश्चिम एवं पूर्वी मंडल अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा समर्थकों से रायशुमारी ली जा रही है। पश्चिम मंडल अध्यक्ष के लिए गुरुवार को सरिया के मोकामो पंचायत भवन में पार्टी समर्थकों व पदाधिकारियों की बैठक रखी गई जिसमें बतौर पर्यवेक्षक भाजपा नेता यदुनन्दन पाठक एवं संत कुमार लल्लू शामिल हुए। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी लोगों ने अपनी बातों को रखा। बतौर पर्यवेक्षक यदुनन्दन पाठक ने कहा कि गावं से लेकर प्रखण्ड, जिला तक पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने को लेकर नई टीम का गठन हो रहा है। इसे लेकर रायशुमारी की जा रही है। रायशुमारी आने के बाद नामों की लिस्ट जिला एवं प्रदेश में जाएगी जिसमें पार्टी कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका देती है। लेकिन इसमें कोई विभेद सामने नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जाता है। बैठक के बाद हुई रायशुमारी में पश्चिम मंडल अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से अमित आनंद का नाम सामने आया, जिसे पर्यवेक्षको ने नोट किया। इधर अमित आनन्द ने सर्वसम्मति बनाने के लिए मौजूद लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। पार्टी सूत्रों की मानें तो चूंकि एक ही नाम सामने आया है तो ऐसी स्थिति में प्रदेश से अमित आनन्द के नाम की घोषणा होना तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।