CRPF Soldier s Cows Stolen by Animal Thieves in Bengabad सीआरपीएफ जवान के घर से तीन मवेशी की चोरी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCRPF Soldier s Cows Stolen by Animal Thieves in Bengabad

सीआरपीएफ जवान के घर से तीन मवेशी की चोरी

बेंगाबाद के बड़कीटांड़ गांव में सीआरपीएफ जवान अजय यादव के घर से रात में तीन दुधारु गायें चुरा ली गईं। गायों की कुल कीमत एक लाख रुपए है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। पशु तस्कर वाहन से आते हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 1 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ जवान के घर से तीन मवेशी की चोरी

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव से सीआरपीएफ के जवान अजय यादव के घर से रविवार की रात पशु तस्करों ने तीन दुधारु गायों की चोरी कर ली। तीनों गायों की अनुमानित मूल्य एक लाख रुपए बताया जाता है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। जानकारी मिली है कि सीआरपीएफ जवान के घर के बगल गोहाल में तीनों गाय रस्सी से बंधी हुई थी। रात को लोग सोये हुए थे। मौके का फायदा उठाकर पशु तस्करों ने एक साथ तीनों दुधारू गाय को चुरा लिया और ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पशु तस्कर पिकअप वैन से आते हैं और गांव के बााहर वाहन को खड़ा रख देते हैं। फिर मौके का फायदा उठाकर पशु तस्कर गोहाल से पशुओं को निकालकर ले जाते हैं और वाहन में लादकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं। इघर गमतरिया गांव के लाछो महतो के गोहाल से एक बैल चोरी होने की सूचना मिली है। क्षेत्र से हो रही पशुओं की चोरी से पशु पालक परेशान हैं। बतला दें कि हाल ही के दिनों में सामुडीह से पशु चोरी कर ले जाते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा था। एसडीपीओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और पशु चोर को बख्शे नहीं जाने की बात कही थी लेकिन क्षेत्र से पशु चोरी की घटना थम नहीं रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।