सीआरपीएफ जवान के घर से तीन मवेशी की चोरी
बेंगाबाद के बड़कीटांड़ गांव में सीआरपीएफ जवान अजय यादव के घर से रात में तीन दुधारु गायें चुरा ली गईं। गायों की कुल कीमत एक लाख रुपए है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। पशु तस्कर वाहन से आते हैं और...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव से सीआरपीएफ के जवान अजय यादव के घर से रविवार की रात पशु तस्करों ने तीन दुधारु गायों की चोरी कर ली। तीनों गायों की अनुमानित मूल्य एक लाख रुपए बताया जाता है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। जानकारी मिली है कि सीआरपीएफ जवान के घर के बगल गोहाल में तीनों गाय रस्सी से बंधी हुई थी। रात को लोग सोये हुए थे। मौके का फायदा उठाकर पशु तस्करों ने एक साथ तीनों दुधारू गाय को चुरा लिया और ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पशु तस्कर पिकअप वैन से आते हैं और गांव के बााहर वाहन को खड़ा रख देते हैं। फिर मौके का फायदा उठाकर पशु तस्कर गोहाल से पशुओं को निकालकर ले जाते हैं और वाहन में लादकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं। इघर गमतरिया गांव के लाछो महतो के गोहाल से एक बैल चोरी होने की सूचना मिली है। क्षेत्र से हो रही पशुओं की चोरी से पशु पालक परेशान हैं। बतला दें कि हाल ही के दिनों में सामुडीह से पशु चोरी कर ले जाते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा था। एसडीपीओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और पशु चोर को बख्शे नहीं जाने की बात कही थी लेकिन क्षेत्र से पशु चोरी की घटना थम नहीं रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।