Family Faces Shocking 2 62 Lakh Electricity Bill Pleads for Justice एक साधारण परिवार को भेजा 2.62 लाख का बिजली बिल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFamily Faces Shocking 2 62 Lakh Electricity Bill Pleads for Justice

एक साधारण परिवार को भेजा 2.62 लाख का बिजली बिल

सरिया में मुक्ता स्वर्णकार के परिवार को 2.62 लाख का बिजली बिल आया है, जबकि उनकी मासिक खपत केवल 300 यूनिट है। मुक्ता ने विद्युत विभाग में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। परिवार मानसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 19 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
एक साधारण परिवार को भेजा 2.62 लाख का बिजली बिल

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया एफसीआई रोड स्थित एक गरीब व साधारण परिवार को 2.62 लाख का बिजली बिल आया है। मुक्ता स्वर्णकार का परिवार बहुत ही मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है। उसका परिवार मात्र दो कमरे में रहता है पर उसके नाम 02 लाख 62 हजार का बिजली बिल भेज दिया गया है जिसका कनेक्शन नम्बर डीआर 00524 है जो कनेक्शन मुक्ता के भाई गणेश राम के नाम से है। अचानक इतना अधिक बिजली बिल देखने के बाद से परिवार मानसिक रुप से परेशान है। क्या कहती हैं मुक्ता स्वर्णकार: एफसीआई रोड निवासी स्व. शंकर राम की बेटी मुक्ता ने बताया कि हमने मार्च 2023 तक बिल जमा किया है। फिर बिल आना बंद हो गया और इसके बाद सीधे 2024 में 2 लाख 62 हजार का बिल दिया गया जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है। इसे लेकर मैंने बिजली विभाग के एसडीओ डुमरी के पास आवेदन देकर फरियाद लगाई कि मेरा अधिकतम खपत 300 यूनिट प्रतिमाह है। इस हिसाब से 05 हजार सालाना बिल बनता है। मुक्ता ने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को विधायक बिनोद सिंह ने मेरे आवेदन को फॉरवर्ड किया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस मामले में मैंने डाक के माध्यम से सीएम, उपायुक्त से भी फरियाद लगाई हूं।

इधर बिजली विभाग के अधिकारी मेरे घर आकर बिल नही देने पर कनेक्शन काटने समेत कई तरह की धमकी दे रहे हैं। अगर मुझे जल्द इंसाफ नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जाऊंगी। वहीं एई मृणाल गौतम ने कहा हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं था। जानकारी मिली है तो इसकी जांच करा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।