तिसरी में किजपा का धरना दूसरी दिन भी जारी
तिसरी में किसान जनता पार्टी के बैनर तले किसान रजिस्टर टू की सत्यापित छायाप्रति की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। धरने में महिलाएँ और पुरुष शामिल हैं। किसानों ने 31 जनवरी 2024 को राशि जमा की थी, लेकिन...

तिसरी, प्रतिनिधि। रजिस्टर टू की सत्यापित छायाप्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के बैनर तले किसानों का धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुख्य गेट खुलते ही धरना पर बैठे लोग अंचल कार्यालय के बरामदे में घुसकर बैठ गए और अंचलकर्मियों का अन्दर नहीं जाने दिया गया। बता दें कि किसान जनता पार्टी से जुड़े लोग तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में किसान जनता पार्टी के बैनर तले भारी संख्या में महिला, पुरुष किसान अपनी मांगों को लेकर तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों ने रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति लेने के लिए विगत 31 जनवरी 2024 को तिसरी के अंचल अधिकारी की मौजूदगी में अंचल नजारत में राशि जमा किया था। पर अब तक रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं दी गई। जिस वजह से तिसरी अंचल के किसान किजपा के बैनर तले लगातार आंदोलन कर रहे हैं किन्तु उनकी मांगों को पूरी नहीं की जा रही है। धरना पर बैठे किसान जनता पार्टी के तिसरी अंचल के अध्यक्ष नीलम कुमारी सहित खुशबू देवी, अन्ना मुर्मू, दासो मुर्मू, मुंशी मुर्मू, सबीना हेंब्रम, घनश्याम पंडित आदि का कहना है कि रजिस्टर टू की सत्यापित छायाप्रति की मांग को लेकर इसके पहले भी 16 दिनों तक लगातार शांति पूर्वक धरना दिया गया था किंतु गांधीवादी तरीका से अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके कारण अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस का तरीका अपनाना पड़ेगा। तभी हमारी मांगें पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।