तीन बच्चों के पिता अपनी चचेरी बहन को बारात से पहले लेकर फरार
बिरनी के एक गांव में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक तीन बच्चों का पिता अपनी चचेरी बहन को शादी से पहले भगाकर ले गया। प्रेमी ने पिछले तीन वर्षों में बार-बार शादी को बाधित किया है। लड़की के पिता ने...

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें तीन बच्चों के पिता ने अपने ही गांव की चचेरी बहन जिसकी बारात आने से एक दिन पहले ही लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, अधेड़ प्रेमी हजारीबाग में रसोइया का काम करता था एवं अपने ही गांव की चचेरी बहन से प्यार करता था। लड़की के पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी। जैसे ही इसकी भनक प्रेमी को लगी उन्होंने योजना बनाकर बारात से ठीक एक दिन पहले ही अपनी प्रेमिका बहन को भगा ले गया। ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व भी लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी कहीं तय कर दी थी। वहां बेटी की शादी भी हो गई थी परन्तु इसी प्रेमी ने दूल्हे को डरा धमका कर कि यह मेरी प्रेमिका है उसे जितना जल्दी हो सके छोड़ दो अन्यथा बहुत बुरा होगा कहकर धमकी दी थी। इससे शादी के दस दिन बाद ही उसके पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा ले लिया। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई और लड़की के प्रेमी को समाज ने आर्थिक दंड लगाते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया। जिसके बाद यह घटना समाज में काफी चर्चा का विषय बन गया था। इस वजह से काफी दिनों तक बेटी की शादी दूसरी जगह तय नहीं हो कर सका। घटना के तीन वर्ष बाद इस वर्ष पिता ने अपनी बेटी की शादी लगाई थी। सोमवार को बारात आनी थी परन्तु प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से शनिवार को ही प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।
पत्नी ने गुमशुदा का दिया आवेदन: जानकारी देते हुए प्रेमी की पत्नी ने बताया कि शनिवार शाम तक पति से बात हुई है। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में घर आ जाऊंगा परन्तु रात 9 बजे के बाद भी पति घर नहीं आए तो दोबारा फोन कर पूछने की कोशिश की तो उनका फोन बंद बताने लगा। सुबह गांव में चर्चा होने लगी कि मेरे पति ने ही उस लड़की को भगाकर ले गए हैं। काफी फोन करने के बाद भी उनका फोन नहीं लगा और अब तक उनका फोन बंद ही बता रहा है। जिसके बाद आज बिरनी थाना में आवेदन देकर उनकी तलाश के लिए गुहार लगाई हूं। वहीं लड़की के पिता ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी तय की थी। पिछली बार भी इसी की वजह से दस दिन के अंदर ही बेटी की शादी टूट गई थी और इस बार शादी से पहले ही वह बेटी को भगाकर ले गया। ऐसे लोगों की वजह से रिश्ते शर्मशार हो ही रहे हैं साथ ही साथ बना बनाया घर बर्बाद हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।