Missing Indian Worker in Dubai Family Seeks Government Help सरिया का प्रवासी मजदूर दुबई से लापता, परिजनों ने खोजबीन के लिए लगाई गुहार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMissing Indian Worker in Dubai Family Seeks Government Help

सरिया का प्रवासी मजदूर दुबई से लापता, परिजनों ने खोजबीन के लिए लगाई गुहार

रोजगार के लिए दुबई गए युगलाल पंडित के 24 वर्षीय पुत्र भुनेश्वर पंडित सोमवार से लापता हैं। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पत्नी अंजली देवी को पति के किडनैप या हत्या की आशंका है। परिवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
सरिया का प्रवासी मजदूर दुबई से लापता, परिजनों ने खोजबीन के लिए लगाई गुहार

सरिया, प्रतिनिधि। रोजगार के लिए सरिया के बन्दखारो पंचायत के खुंटा निवासी युगलाल पंडित का 24 वर्षीय पुत्र भुनेश्वर पंडित दिसंबर 2024 को दुबई कमाने गए थे। वहां वे सोमवार से लापता है। परिजनों ने खोजबीन के लिए सरकार से गुहार लगाई है। परिवार के लोगों को शक हो रहा है कि भुनेश्वर पंडित के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है और उन्हें सही जानकारी जानबूझकर नहीं दी जा रही है। उनकी पत्नी व दो मासूम बच्चों की मां अंजली देवी को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। उन्हें शक है कि पति को किसी ने किडनैप कर लिया है या फिर उनकी हत्या कर दी गई है। वो अपने दोनों मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं। उसका कहना है कि अगर उनके पति को कुछ हो गया तो इन बच्चों का क्या होगा। परिवार के सामने अब रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। बूढ़े बाप और मां अपने बेटे को याद करके रोते हैं। परिवार वाले भुवनेश्वर पंडित को वापस बुलाने की सरकार से गुहार लगा रहे है। इसकी सूचना मिलने पर प्रवासी मजदूर के हितार्थ में काम करनेवाले सिकन्दर अली प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे और परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा पलायन है। प्रवासी मजदूरों की समस्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते रहेंगे। सरकार को चाहिए कि राज्य में ही रोजगार की ठोस व्यवस्था करें, ताकि मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।