Naxalite Leader Saheb Ram Manjhi Killed in Encounter Police on High Alert पारसनाथ क्षेत्र के इनामी नक्सली के मारे जाने के बाद पुलिस अलर्ट, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNaxalite Leader Saheb Ram Manjhi Killed in Encounter Police on High Alert

पारसनाथ क्षेत्र के इनामी नक्सली के मारे जाने के बाद पुलिस अलर्ट

पीरटांड़ में नक्सलियों के इनामी नेता साहेब राम मांझी की मुठभेड़ में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ बोकारो जिला के लुग्गु पहाड़ी में सीआरपीएफ के साथ हुई। पुलिस ने इलाके में नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
पारसनाथ क्षेत्र के इनामी नक्सली के मारे जाने के बाद पुलिस अलर्ट

पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना कहे जानेवाले पारसनाथ क्षेत्र के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी की मौत से सनसनी फैल गई है। बोकारो जिला के लुग्गु पहाड़ी में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में दस लाख का इनामी नक्सली साहेबराम मांझी मारा गया है। मुठभेड़ में पीरटांड़ क्षेत्र के अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। लुग्गु पहाड़ी में मुठभेड़ के बाद पुलिस अलर्ट पर है। बताया जाता है कि पारसनाथ भाकपा मावोवादी संगठन का सुरक्षित ठिकाना के रूप में फेमस रहा है। एक समय में पारसनाथ के जंगलों में नक्सलियों का अपना अलग वर्चस्व रहा करता था। इलाके में नक्सलियों की अच्छी पैदावार भी रही है पर पुलिस की बढ़ती सक्रियता व जगह-जगह सीआरपीएफ कैम्प की स्थापना से अब न केवल जनाधार कम हुआ है बल्कि धीरे-धीरे नक्सली संगठन समाप्ति की राह पर है। पुलिस की सक्रियता के कारण कई नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा का रास्ता अपनाया है। वहीं कई नक्सली पारसनाथ इलाका छोड़ने पर मजबूर हो गए। कुछ नक्सलियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल में कैद कर दिया है। नक्सली संगठन का थिंक टैंक माने जाने वाला दस लाख का इनामी रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा तथा इनामी नक्सली नुनूचन्द महतो पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर मुख्य धारा का रास्ता चुन लिया है। इनामी नक्सली सुनील मांझी, कृष्णा हांसदा समेत कई नक्सली जेल की सलाखों के पीछे है। वहीं इलाके के कुख्यात पतिराम मांझी उर्फ अनल दा तथा अजय महतो उर्फ टाईगर लंबे समय से फरार चल रहा है। मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली साहेब राम मांझी को मुख्य धारा में लाने की पूरी कोशिश की गई थी। जिला पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा समय समय पर इनामी नक्सली साहेबराम मांझी को आत्मसमर्पण संदेश दिया गया था। पुलिस ने साहेबराम मांझी के घर जाकर सरकार की समर्पण नीति व फायदे बताए थे। सीआरपीएफ के कमांडेंट समेत पुलिस अधीक्षक ने करन्दो जाकर परिजनों से बातचीत कर आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया था।

एएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस लुग्गू पहाड़ी की घटना के बाद पूरी तरह से अलर्ट है। नक्सल प्रभावित इलाकों पर नजर रखी जा रही है। मारे गए नक्सलियों में एक साहेबराम मांझी गिरिडीह का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।