हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में शुक्रवार को एक हादसे में 6 मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई। 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरने से पांच भैंस और एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने...

ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में शुक्रवार को एक हादसे में छह मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब गांव के मैदान में चर रहे मवेशियों पर अचानक ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से मौके पर ही पांच भैंस और एक बैल की मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। वहीं मवेशी मालिकों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही मॉडल पशु चिकित्सालय, पंडरी के सहायक चिकित्सक पवन कुमार गोस्वामी, डॉ रंजन झा और पंचायत के मुखिया केशर मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे। मवेशियों के मालिकों में सीताराम यादव, महेंद्र ठाकुर, कैलाश यादव, मदन यादव और देवंती देवी शामिल हैं। सीताराम यादव ने बताया कि रोज की तरह सुबह करीब आठ बजे मवेशियों को चरने के लिए खोला गया था। लेकिन दोपहर में अचानक हाईटेंशन तार गिरने से पांच भैंस और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने जर्जर तारों की मरम्मत नहीं कराई, जिससे यह हादसा हुआ। लोगों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है और वे दोषियों पर कार्रवाई व पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मुआवजे की मांग : पंडरी में बिजली तार से 6 मवेशियों की मौत के मामले में फारवर्ड ब्लाक ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को आवेदन देकर भुक्तभोगी किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। इस क्रम में फारवर्ड ब्लाक के नेता राजेश यादव ने शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर मामले की जांच और भुक्तभोगी किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।