Tributes Pour In for Veteran Congress Leader Tilakdhari Prasad Singh After His Death चतरो में पूर्व सांसद के पार्थिव शरीर को लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTributes Pour In for Veteran Congress Leader Tilakdhari Prasad Singh After His Death

चतरो में पूर्व सांसद के पार्थिव शरीर को लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह का निधन हो गया। उनका शव देवरी के चतरो स्थित पैतृक आवास पर लाया गया, जहां समर्थकों और आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विभिन्न राजनीतिक दलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
चतरो में पूर्व सांसद के पार्थिव शरीर को लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

देवरी, प्रतिनिधि। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद वयोवृद्ध दिग्गज कांग्रेसी नेता तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन के बाद मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर देवरी के चतरो स्थित पैतृक आवास लाया गया। आवास के प्रांगण में शव पहुंचते ही चतरो व आसपास के गांवों से आये पार्टी समर्थकों व आमलोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उपस्थित लोगों ने नारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनको अंतिम विदाई दी। कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रणव वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, समाजसेवी सह संवेदक निरंजन राय सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता व उनके समर्थकों ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। मौके पर देवरी के प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, राजधनवार प्रमुख गौतम सिंह समेत उपेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, पूर्व मुखिया राजेन्द्र नारायण देव, रामेश्वर सिंह, भीखण मंडल, कपिलदेव राय, दिलीप राय, मुकेश राय, अनिल माहथा, सेवा दल के सीताराम पासवान, रघुनंदन प्रसाद सिंह, राजेन्द्र राय, सुरेन्द्र सिंह, कमल नयन सिंह, डा परफुल कुमार सिंह, कैलू देव, रामदेव चौधरी, रामकिशुन हाजरा, रामदेव हाजरा, मोजाहिद अंसारी, बिमल कुमार सिंह, अब्दुल अंसारी आदि लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ बिमल कुमार, देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी ने चतरो स्थित उनके आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित आम लोगों व समर्थकों द्वारा तिलकधारी बाबू अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे। इधर देवरी प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में भी पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद परिवार के सदस्यों के सहयोग से उनके पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए गांव के श्मसानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।