164th Rabindranath Tagore Jayanti Celebrated at Yadunath Balika High School यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में रवींद्र जयंती समारोह का आयोजन , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh News164th Rabindranath Tagore Jayanti Celebrated at Yadunath Balika High School

यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में रवींद्र जयंती समारोह का आयोजन

हजारीबाग के यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में 164वीं रवींद्र जयंती का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका सुमेधा बनर्जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सातवीं से दसवीं कक्षा के बच्चों ने रवींद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 10 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में रवींद्र जयंती समारोह का आयोजन

हजारीबाग वरीय संवाददाता शहर के यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में 164 वीं रवींद्र जयंती का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमेधा बनर्जी ने चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सातवीं से दसवीं वर्ग के बच्चे शामिल थे। जिनमें नाजिया, दिव्या, खुशी,रचना,कशिश,कृतिका, वैष्णवी,अंजलि,साक्षी इत्यादि की मुख्य भूमिका रही। बच्चों के साथ शिक्षिकाओं ने भी रवींद्र काव्य, संगीत, नृत्य और गुरुदेव के प्रति अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं मौमिता मल्लिक, शंपा चटर्जी, पल्लवी, रोमा राय, पायल मुखर्जी, श्रीजिता चटर्जी, मिताली दे, सौभिक भट्टाचार्य और मुकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मंच संचालन दसवीं की दिव्या और सलोनी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।