प्रखंड सह अंचल कार्यालय में योजना के लाभार्थियों के लिए विभिन्न बैंकों का शिविर 24 से 29 तक
प्रखंड कार्यालय में योजना के लाभार्थियों के लिए विभिन्न बैंकों का शिविर 24 से 29 तक

बरही प्रतिनिधि। बीडीओ जयपाल महतो के निर्देश पर बरही एवं आसपास के विभिन्न बैंकों के 19 बैंक शाखा, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 6 दिवसीय शिविर लगाएंगे। बीडीओ जयपाल महतो ने सभी शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है। बीएलबीसी की बैठक में भी विभिन्न योजनाओं के लाभुकों की परेशानी दूर करने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था। शिविर में मंईयां सम्मान योजना, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान सम्मान योजना से संबंधित लाभुकों का केवाईसी, एनसीपीआई मेपिन और बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर संचालित सभी योजनाओं के लाभुकों को पीएफएमएस एवं डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाता है। लाभुकों का केवाईसी, आधार लिंक, एनपीसीआई मेपिन नहीं होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित है। इसके कारण योजनाओं के लाभार्थी भी परेशान हैं। शिविर में सभी तरह के लाभुकों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।