करसो में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई
बरही के करसो गांव में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव में जयकारे लगाते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण और केक काटकर खुशियां मनाई गई। ग्राम प्रमुख महेंद्र सिंह ने सभी से बाबा साहब के बताए मार्ग...

बरही प्रतिनिधि। बरही के करसो गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष धूमधाम से उनकी जयंती मनाई गई। बाबा साहेब की जयंती पर जयकारे लगाते हुए गांव भ्रमण किया गया।प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ साथ जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रमुख महेंद्र सिंह और संचालन सचिव धीरेंद्र कुमार दास ने किया। समारोह को मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य ज्योतिष यादव ने संबोधित करते हुए बाबा साहेब के संविधान निर्माण और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। बाबा साहेब की जयंती मनाने वालों में गांव के बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल थीं। सभी ने बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान और उनके बताए मार्ग पर चलने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। ग्राम प्रमुख एवं पंचायत के मुखिया ने कहा कि संपूर्ण ग्राम वासियों को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। बाबा साहेब के संघर्षों से सीखने और प्रेरणा लेने के लिए कहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामलाल रविदास, द्वारिका रविदास, सतेन्द्र भुईयां, विनोद रविदास भीम आर्मी के पंचायत अध्यक्ष रामस्वरूप भुईयां, गंदौरी भुईयां, नागेश्वर रविदास, अजीत कुमार दास, प्रदीप कुमार दास, अनिल कुमार दास, दिलचंद कुमार दास, योगेश्वर रविदास, किशोर कुमार दास,राजकुमार भुईयां,नरेश रविदास,अनिल भुईयां, कैलाश भुईयां,कारूं भुईयां,देवेंद्र दास ,शंकर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।