मिशन हॉस्पिटल में आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
हजारीबाग के संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें ब्रेन, स्पाइन एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. विराट हर्ष ने ब्रेन स्ट्रोक, रीढ़ में चोट, सिरदर्द,...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें ब्रेन, स्पाइन एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. विराट हर्ष निशुल्क जांच एवं परामर्श में अपना योगदान देंगे। शिविर में ब्रेन स्ट्रोक/लकवा/ब्रेन हेमरेज, सर एवं रीढ़ में चोट, सिरदर्द या माइग्रेन, मिर्गी के दौरे/फरका, चेहरे के नसों में दर्द, चेहरे का लकवा, हैड्रोकिपहलस, पार्किंसन, अल्जामडर, स्पाइनल ट्यूमर, गर्दन, पीठ या कमर दर्द, साइटिका या स्लिप डिस्क, सिर और पैर का सुन्न होना, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, कार्पल टनल सिंड्रोम, न्यूरोपैथी, हाथ पैर कापना, हाथ पैर में सूनापन या झनझनाहट आदि की होगी जांच।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।