Hazaribagh School Celebrates Hansraj Jayanti with Havan and Competitions डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल में धूमधाम से हंसराज जयंती मनायी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh School Celebrates Hansraj Jayanti with Havan and Competitions

डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल में धूमधाम से हंसराज जयंती मनायी

हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल में हंसराज जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड कविता पाण्डेय ने छात्रों को महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 19 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल में धूमधाम से हंसराज जयंती मनायी

हजारीबाग वरीय संवाददाता स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल में हंसराज जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड कविता पाण्डेय, संपा श्रीवास्तव, वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका किरण मिश्रा, संगीत शिक्षक बीके दूबे, संस्कृत शिक्षक एनके मिश्रा, एन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कविता पाण्डेय ने बच्चों से यह कहा कि हम केवल महापुरुषों की जयंती ही नहीं मनाएं बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में भी उतारें। महात्मा हंसराज का जीवन त्याग और परोपकार का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस मौके पर बोलते हुए श्रीमती किरण मिश्रा ने यह कहा कि हम इंजीनियर, डॉक्टर, लेखक, राजनेता जो कुछ भी बनें लेकिन उससे पहले एक अच्छा इंसान बनें ।इंसानियत सर्वोपरि धर्म है। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की वर्षा और समृद्धि का अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की सुनिधि और नवमी कक्षा की वाणी की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। इस प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका में अष्टमी कक्षा के उमंग पांडे और बारहवीं कक्षा के अंकित और वंश तिवारी थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।