अपडेट: तापमान बढ़ने के साथ ही कूलर और फ्रिज की बिक्री उम्मीद बढ़ी
हजारीबाग में तापमान बढ़ने के साथ ही कूलर और एसी की मांग बढ़ गई है। लोग गर्मी से पहले ही घरों में एसी, कूलर और पंखा खरीदने लगे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 10-15% अधिक बिक्री की उम्मीद है। ऑनलाइन...

हजारीबाग प्रतिनिधि। तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी भी दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए बाजार में कूलर और फ्रिज की मांग भी शुरू हो गई हैं। लोग भीषण गर्मी पड़ने से पहले ही घरों में एसी, कूलर और पंखा लगा लेना चाहते है। गत वर्ष जिले में भीषण गर्मी पड़ी थी। इसे देखते हुए इस वर्ष अप्रैल माह से ही इन सब सामानों को लोग खरीद रहे है। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी ऐसा ही भरोसा जता रहे है। कूलर, फ्रिज, एसी, पंखा की बिक्री अप्रैल माह में कम ही होती थी। गर्मी बढ़ने के बाद ही लोग इन सामानों की खरीद अधिक करते थे। इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बिक्री होने का संकेत अप्रैल माह से ही मिलने लगे है। नये मॉडल की बिक्री अधिक हो रही है। खास कर पंखा का कई नया मॉडल बाजार में आ गया है। सामान्य पंखा से नया मॉडल की कीमत अधिक है। बावजूद इसके लोग इसे पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन मार्केट का असर दुकानदारों पर भी पड़ रहा है। लोग ऑनलाइन कीमत देख कर दुकानदार से उसी दाम पर बिक्री करने को कहते है। अन्यथा ऑनलाइन सामान मंगा लेने की बात कह कर चलने लगते है। इसे देख कर दुकानदार पहले तो ऑफलाइन खरीदने का फायदा बताता है और बात नहीं बनी तो ऑनलाइन रेट पर ही सामान बेचने को तैयार हो जाता है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी एसी, कूलर समेत पंखा की मांग बढ़ी है। अब देहात में भी लोग गर्मी से बचने के लिए इन सामानों को खरीद कर अपने घरों में ले जा रहे है। पहले गांव के लोग पंखा, कूलर तक ही अपने को सीमित रखते थे। गर्मी बढ़ने पर वे एसी और फ्रिज की भी खरीद कर रहे है। अभी मांग के अनुरूप सप्लाई है। किसी भी दुकान में माल की कोई कमी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।