पहलगाम हत्याकांड के विरोध में शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला
हजारीबाग में शिक्षकों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस नृशंस हमले की घोर निंदा की और सभी मारे गए...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राज्य कार्यकारणी के निर्देश पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिले के सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई। विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर सभी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या को मानवता को कलंकित करने वाली घटना बताया। प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही सभी मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजली अर्पित एवं नमन किया।हजारीबाग: पहलगाम आतंकी हमले से शिक्षक समुदाय में भी रोष देखी जा रही है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दिनांक 22/4/25 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या कर मानवता को कलंकित करने वाली एक कायरतापूर्ण कार्य किया है इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है। संघ इस जघन्य एवं घिनौने कांड की भर्त्सना करती है और इसके प्रतिकार स्वरूप आज हम लोग अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।