Teachers Protest Against Pahalgam Terror Attack with Black Badges पहलगाम हत्याकांड के विरोध में शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTeachers Protest Against Pahalgam Terror Attack with Black Badges

पहलगाम हत्याकांड के विरोध में शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

हजारीबाग में शिक्षकों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस नृशंस हमले की घोर निंदा की और सभी मारे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हत्याकांड के विरोध में शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राज्य कार्यकारणी के निर्देश पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिले के सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई। विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर सभी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या को मानवता को कलंकित करने वाली घटना बताया। प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही सभी मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजली अर्पित एवं नमन किया।हजारीबाग: पहलगाम आतंकी हमले से शिक्षक समुदाय में भी रोष देखी जा रही है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दिनांक 22/4/25 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या कर मानवता को कलंकित करने वाली एक कायरतापूर्ण कार्य किया है इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है। संघ इस जघन्य एवं घिनौने कांड की भर्त्सना करती है और इसके प्रतिकार स्वरूप आज हम लोग अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।