कंटेनर और ट्रक में टक्कर, चालक केबिन में फंसे, ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया
बरही के पंचमाधव गांव के पास जीटी रोड पर एक ट्रक और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। दोनों चालक केबिन में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने निकाला। इलाज के बाद दोनों को सुरक्षित बताया गया। यह दुर्घटना...

बरही प्रतिनिधि। जीटी रोड पर बरही के पंचमाधव गांव के पास ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों के चालक को निकाला गया और इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद दोनों को सुरक्षित बताया गया। दुर्घटना सुबह 5 बजे हुई। ट्रक बनारस से धनबाद और कंटेनर कोलकाता से एमपी जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पंचमाधव में जीटी रोड चौड़ीकरण और ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसके कारण फोरलेन को टू लेन में तब्दील कर दिया गया है।
जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।