Dalma Gaj Project Celebrates Earth Day with Awareness Program for Children विश्व पृथ्वी दिवस पर दलमा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDalma Gaj Project Celebrates Earth Day with Awareness Program for Children

विश्व पृथ्वी दिवस पर दलमा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस पर दलमा गज परियोजना प्रमंडल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्थानीय लोगों में पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 22 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
विश्व पृथ्वी दिवस पर दलमा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर दलमा गज परियोजना प्रमंडल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्थानीय लोगों में पर्यावरण, वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारों और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर चाकुलिया, चिलगु और शहरबेड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। रेंज अफसर दिनेश चंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रकृति और जंगलों की महत्ता समझाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य रूप से चित्रकला प्रतियोगिता शामिल थी।बच्चों ने रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। उनके चित्रों में जंगलों की सुंदरता, वन्यजीवों की रक्षा, पेड़-पौधों की अहमियत और प्रदूषण के खतरों को उजागर किया गया। यह प्रतियोगिता न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा का मंच बनी, बल्कि उनके भीतर प्रकृति के प्रति एक नई समझ और संवेदनशीलता भी विकसित करने में सहायक रही।कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और उनके मनोबल में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इससे वे भविष्य में पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।