मरीन ड्राइव और गोलमुरी में सड़क हादसे, महिला समेत चार जख्मी
सोमवार को बिष्टूपुर और गोलमुरी थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए। गोलमुरी में दो बाइक टकराईं, जबकि बिष्टूपुर में स्कूटी को ट्रेलर ने टक्कर मारी। दोनों घटनाओं...

बिष्टूपुर व गोलमुरी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। दोनों थानों की पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी से इनकार किया है, जबकि घटनास्थल से लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए एमजीएम व टीएमएच भेजा। गोलमुरी के गाढ़ाबासा में सुबह तेज रफ्तार में दो बाइक टकरा गईं। इससे दोनों ही बाइक सवार जख्मी हो गए। लोगों ने दोनों इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि एक बाइक साकची से बर्मामाइंस की ओर जा रही थी, तभी दूसरी बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। दूसरी घटना बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास दोपहर एक बजे की है। साकची से मानगो जा रही स्कूटी सवार दो महिलाओं को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार महिलाएं जख्मी हो गईं। लोगों ने जख्मी महिलाओं को टेम्पो से इलाज के लिए टीएमएच भेजा। धक्का मारने के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया। बिष्टूपुर थाना प्रभारी के अनुसार, दुर्घटना की सूचना है, लेकिन जख्मी महिलाओं के टीएमएच में भर्ती होने की पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।