18 से 30 मार्च के बीच कक्षा 8वीं और 9वीं का आंतरिक मूल्यांकन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षा के लिए नई तिथियाँ घोषित की हैं। कक्षा 8 की परीक्षा 10 मार्च 2025 को और कक्षा 9 की परीक्षा 11-12 मार्च 2025 को होगी। आंतरिक मूल्यांकन 18 से 30...

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक ) द्वारा कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षा के लिए नई तिथियां घोषित की गई हैं। इसी में साथ झारखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के लिए भी तिथियां घोषित कर दी हैं। सभी स्कूल 18 मार्च से 30 मार्च 2025 के बीच कक्षा 8वीं और 9वीं के आंतरिक मूल्यांकन अंकों को ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। वहीं झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 10 मार्च 2025 को होगी। वहीं, कक्षा 9वीं की परीक्षा 11 और 12 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का समय सुबह 9:45 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को जारी किया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।