रवींद्र भवन में भगवान बिरसा मुंडा पर नाटक का मंचन
झारखंड सरकार के कला और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला का समापन रवींद्र भवन में हुआ। प्रतिभागियों ने 'बिरसा: अविस्मरणीय योद्धा' नाटक का मंचन किया, जो बिरसा मुंडा के...

झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था पथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला का भव्य समापन रविवार को साकची स्थित रवींद्र भवन में हुआ। समारोह में प्रतिभागियों द्वारा मंचित नाटक बिरसा : अविस्मरणीय योद्धा ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह नाट्य प्रस्तुति महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के संघर्ष, विचारों और क्रांतिकारी योगदान को जीवंत रूप में मंच पर उतारती है। दर्शकों ने कलाकारों के प्रदर्शन को भरपूर तालियों के साथ सराहा।कार्यशाला में शहर और आसपास के क्षेत्रों से 50 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में राजकुमार दास, खुशी कुमारी, अंकिता कुमारी, शिल्पा दत्त, आयशा हुसैन, रामदेव सिंह, यशराज, आकांक्षा गुप्ता, अमीर हम्ज़ा और चंपई सोरेन जैसे युवा कलाकार शामिल रहे।
कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक और वरिष्ठ रंगकर्मियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद निज़ाम ने अभिनय और निर्देशन दोनों में मार्गदर्शन किया। वहीं, रामचंद्र मार्डी के साथ मिलकर नाटक का संयुक्त निर्देशन किया। छवि दास ने संयोजक की भूमिका बखूबी निभाई। प्रतिभागियों को अभिनय, संवाद अदायगी, रंग-सज्जा, वेशभूषा, स्वर-मंचन, और रंगमंचीय अनुशासन की बारीकियों से अवगत कराया गया। मंच भाषा, चरित्र निर्माण और दर्शकों से जुड़ने की कला पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के बाद एल आकांक्षा, यशराज और अन्य प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए कार्यशाला को जीवन बदलने वाला बताया। समापन पर दर्शकों, रंगकर्मियों और अधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसी रचनात्मक पहलों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।