Local Protest Forces NHAI to Remove Barricades Near Ram-Lakshman-Hanuman Temple हंगामे के बाद हाईवे पर बैरिकेडिंग हटी, मंदिर के पास बना क्रॉसिंग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLocal Protest Forces NHAI to Remove Barricades Near Ram-Lakshman-Hanuman Temple

हंगामे के बाद हाईवे पर बैरिकेडिंग हटी, मंदिर के पास बना क्रॉसिंग

एनएच-33 पर राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर के पास एनएचएआई द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। अंततः, एनएचएआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
हंगामे के बाद हाईवे पर बैरिकेडिंग हटी, मंदिर के पास बना क्रॉसिंग

एनएच-33 पर राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर के पास एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा लगाए गए लंबी और ऊंची बैरिकेडिंग को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। कई दिन से बिना किसी क्रॉसिंग के 1.5 किमी लंबी बैरिकेडिंग से लोगों को परेशानी हो रही थी, जो रामनवमी उत्सव की तैयारियों में भी बाधा डाल रही थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद गुरुवार को एनएचएआई को बैरिकेडिंग हटाकर क्रॉसिंग बनानी पड़ी। एनएचएआई द्वारा आसनबनी से डांगा तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के पास बैरिकेडिंग और सड़क की खुदाई के कारण मंदिर में जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। रामनवमी उत्सव की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे थे, जिससे ध्वज स्थापना, साज-सज्जा का कार्य ठप पड़ गया था। पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर बैरिकेडिंग हटाने की मांग की, लेकिन दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और निर्माण कार्य बंद करवा दिया। लोगों ने साफ कहा कि जब तक बैरिकेडिंग हटाकर क्रॉसिंग नहीं बनाया जाएगा, तब तक निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा। विरोध के बाद एनएचएआई ने तुरंत क्रॉसिंग बनाना शुरू किया। लोगों ने विकास सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।