बिरसानगर में मिला परसूडीह के युवक का शव, हत्या की आशंका
परसूडीह के गोमा कर्मकार (32) की रविवार रात बिरसानगर पीएम आवास के पास मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोमा की चाची ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया।...

परसूडीह निवासी गोमा कर्मकार (32) की रविवार रात बिरसानगर पीएम आवास के पास मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि मुर्गा काटने वाला गोमा अक्सर शराब के नशे में परसूडीह और बिरसानगर में घूमते रहता था। थाना में यूडी केस दर्जकर पुलिस ने गोमा के परसूडीह निवासी परिजनों को घटना से अवगत कराया। मृतक की चाची ने गोमा कर्मकार की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। चाची मीना लोहार ने पुलिस को बताया कि 10 वर्ष पूर्व गोमा की शादी बिरसानगर हूरलुंग की मोनू लोहार से हुई थी। दो वर्ष बाद पत्नी के कहने पर गोमा बिरसानगर ससुराल में रहने लगा। शराब पीने के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। इससे पत्नी अलग रहने लगी, जबकि एक बच्चे की मां मोनू लोहार द्वारा दूसरे विवाह करने की चर्चा थी, जिसका गोमा विरोध करता था। चाची ने बताया कि गोमा के ससुराल से उसके जलने की सूचना मिली थी, लेकिन जाने पर शरीर पर कहीं जलने का निशान नहीं दिखा। उन्होंने हत्या के बाद शव को पीएम आवास के पास फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।