टाटानगर का टर्मिनल स्टेशन बना आदित्यपुर स्टेशन
चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने आदित्यपुर स्टेशन से टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया। पहले दिन 151 यात्री सवार हुए। यह सेवा एक महीने के ट्रायल के लिए शुरू की गई है। भविष्य में अन्य ट्रेनों को भी...

चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने बुधवार सुबह 4.30 बजे आदित्यपुर स्टेशन से पहली बार टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही आदित्यपुर स्टेशन को टाटानगर का टर्मिनल स्टेशन बना दिया गया। पहले दिन इस ट्रेन में कुल 151 यात्री सवार हुए। इनमें 127 टिकट काउंटर से और 27 टिकट एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) से काटे गए। जानकारी के अनुसार, रेलवे ने इस सेवा को फिलहाल एक महीने के ट्रायल के तौर पर शुरू किया है। आने वाले दिनों में धनबाद, आसनसोल और विशाखपट्टनम जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी टाटानगर की बजाय आदित्यपुर स्टेशन से चलाने की तैयारी है। ट्रेन रवाना होने के समय आदित्यपुर स्टेशन पर कई समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद थे। सुरेशधारी समेत अन्य लोगों ने ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट का माल्यार्पण कर स्वागत किया और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। लोगों ने यात्रियों का भी स्वागत किया।
इधर, हटिया की ट्रेन के स्टेशन परिवर्तन की जानकारी देने के लिए मंगलवार शाम से ही टाटानगर स्टेशन के पूछताछ केंद्र से लगातार उद्घोषणाएं की जा रही थीं। टाटानगर के जनरल टिकट काउंटर और एटीवीएम ऑपरेटरों को हटिया की टिकट न देने का निर्देश जारी किया गया था। साथ ही वाणिज्य विभाग की टीम ने टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म और पूछताछ केंद्र के आसपास पोस्टर चिपकाकर यात्रियों को सूचित किया कि हटिया की ट्रेन अब आदित्यपुर से खुलेगी। आदित्यपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के जवान भी सतर्क रहे। समाजसेवी सुरेशधारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे को जल्द ही आदित्यपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं बढ़ानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।