एनआईटी में उद्योग 4.0: आधुनिक विनिर्माण की ओर यात्रा विषय पर लघु अवधि प्रशिक्षण
एनआईटी जमशेदपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग ने 17 से 21 मार्च 2025 तक 'उद्योग 4.0: आधुनिक विनिर्माण की ओर यात्रा' पर लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। 47 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और 19 ने...
एनआईटी जमशेदपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग ने 17 से 21 मार्च 2025 तक 'उद्योग 4.0: आधुनिक विनिर्माण की ओर यात्रा' पर एक सप्ताह का लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी) सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 47 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और 19 प्रतिभागियों ने ऑफलाइन मोड में भाग लिया। समापन सत्र में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रोफेसर एमके सिन्हा, डीन आर एंड सी, एनआईटी जेएसआर, कॉर्नेल डॉ एनके राय, रजिस्ट्रार, एनआईटी जेएसआर, प्रोफेसर संजय, एचओडी, यांत्रिक अभियांत्रिकी, एनआईटी जेएसआर, प्रोफेसर प्रभा चंद, डीन एफडब्ल्यू, एनआईटी जेएसआर और श्री जीवराज सिंह संधू, टाटा मोटर्स, जमशेदपुर (मुख्य अतिथि) शामिल थे। कुल दस प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी विशेषज्ञता साझा की, जिनमें प्रोफेसर गौतम सुत्रधर, निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर, डॉ सुदीप दे, एनआईटी सिलचर, डॉ समीक दत्ता, सीएमईआरआई दुर्गापुर, प्रोफेसर बिजन सरकार, जादवपुर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर उदय शंकर दीक्षित, आईआईटी गुवाहाटी, श्री बाला मुरुगन, टाटा स्टील, जमशेदपुर, श्री रोशन कुमार, एनएमएल, जमशेदपुर, प्रोफेसर सुदर्शन घोष, आईआईटी दिल्ली, प्रोफेसर दिलीप कुमार, आईआईटी खड़गपुर और जीवराज सिंह संधू, टाटा मोटर्स, जमशेदपुर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।