एनआईटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 66 प्रतिभागियों ने लिसा हिस्सा
एनआईटी जमशेदपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग ने उद्योग 4.0 आधुनिक विनिर्माण पर एक सप्ताह का लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी) आयोजित किया। इसमें 47 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और 19 ने ऑफलाइन भाग...

एनआईटी जमशेदपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग ने उद्योग 4.0 आधुनिक विनिर्माण की ओर यात्रा पर एक सप्ताह के लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी) का आयोजन किया। इसमें 47 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और 19 प्रतिभागियों ने ऑफलाइन हिस्सा लिया। इस दौरान कुल दस प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी विशेषज्ञता साझा की, जिनमें प्रो. गौतम सुत्रधर, डॉ. सुदीप दे, डॉ. समीक दत्ता, प्रो. बिजन सरकार, प्रो. उदय शंकर दीक्षित, बाला मुरुगन, रोशन कुमार, प्रो. सुदर्शन घोष, प्रो. दिलीप कुमार, और जीवराज सिंह संधू शामिल थे। समापन सत्र में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें प्रो. एमके सिन्हा (डीन आरएंडसी, एनआईटी), डॉ. एनके राय (रजिस्ट्रार, एनआईटी), प्रो. संजय (एचओडी, यांत्रिक अभियांत्रिकी, एनआईटी), प्रो. प्रभा चंद (डीन एफडब्ल्यू, एनआईटी) और जीवराज सिंह संधू (टाटा मोटर्स, जमशेदपुर) शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।