एनआईटी जमशेदपुर में "नेक्स्ट जेनरेशन पावर ग्रिड्स" पर लघु अवधि कोर्स का शुभारंभ
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने 21 अप्रैल को 'नेक्स्ट जेनरेशन पावर ग्रिड्स' विषय पर एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक प्रो. राम विनॉय...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा “नेक्स्ट जेनरेशन पावर ग्रिड्स” विषय पर एक सप्ताहीय ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम का शुभारंभ सोमवार, 21 अप्रैल को संस्थान के सभागार में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जो ज्ञान, ऊर्जा और नवाचार के प्रकाश का प्रतीक माना गया। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक प्रो. राम विनॉय शर्मा, डीन (अनुसंधान एवं परामर्श), प्रो. एम. के. सिन्हा, तथा विभागाध्यक्षा डॉ. मधु सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया ज्ञान, नवाचार और ऊर्जा के संगम की ओर
कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की विद्युत अभियांत्रिकी छात्राएँ पल्लवी और अस्मि ने किया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस कोर्स को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को समझने और नवाचार के नए रास्ते तलाशने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ और सुमंत भी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को संभालने में सक्रिय भूमिका निभाई और पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग किया।डॉ. अनन्य भट्टाचार्य द्वारा कार्यशाला का परिचय और उद्देश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह कोर्स कैसे अगली पीढ़ी की स्मार्ट ग्रिड तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
प्रेरक विचारों से सजी शुरुआत :
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, डीन (अनुसंधान एवं परामर्श) प्रो. एम.के. सिन्हा, एसोसिएट डीन (फैकल्टी वेलफेयर) और उपनिदेशक प्रो. राम विनय शर्मा ने अपने विचार साझा किए और कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने ऊर्जा प्रणाली के डिजिटल और हरित भविष्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
टीम की मेहनत को सलाम
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सदस्यों-डॉ. आलोक प्रियदर्शी, डॉ. अनन्य भट्टाचार्य, डॉ. वीरप्रताप मीना और डॉ. सूर्या प्रकाश को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सूर्या प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के समर्पण और सहयोग की भी सराहना की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी साझा भावना का प्रतीक रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।