टाटानगर में ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्री
जमशेदपुर में टाटानगर से हावड़ा मुंबई मार्ग की ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो रहा है। गुरुवार को कई ट्रेनें लेट आईं, जिससे यात्री परेशान हैं। रेलवे द्वारा मालगाड़ियों की ढुलाई बढ़ाने के कारण यात्री...

जमशेदपुर। टाटानगर से हावड़ा मुंबई मार्ग की ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो रहा और यात्री परेशान है। गुरुवार को भी आधा दर्जन ट्रेन लेट से टाटानगर पहुंची। इनमें मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, भुज शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के अलावा आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और छपरा थावे टाटानगर एक्सप्रेस शामिल है। मालूम हो कि ट्रेनों के लेट चलने से परेशान यात्री स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराते हैं लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। जबकि दक्षिण पूर्व जोन परिचालन विभाग ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर सभी बड़े स्टेशनों से डेली रिपोर्ट लेता है। जानकारी बताते हैं कि मार्च तक ट्रेनों के परिचालन समय में सुधार संभव नहीं क्योंकि रेलवे मालगाड़ियों से ढुलाई बढ़ाने में जुटा है। ज्यादा मालगाड़ी चलाने के चक्कर में यात्री ट्रेन खड़ी हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।