अनुज कनौजिया के मोबाइल पर यूपीआई से होता था लाखों का भुगतान
मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस को एक यूपीआई आईडी मिली है, जिसका उपयोग अनुज ऑनलाइन लेनदेन के लिए करता था। इसके अलावा,...

मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसकी आपराधिक गतिविधियों की परतें खोलने में जुटी है। ताजा जांच में पुलिस को एक यूपीआई आईडी हाथ लगी है। पुलिस कयास लगा रही है कि इस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल अनुज ऑनलाइन पेमेंट के लिए करता था। हालांकि, एनकाउंटर स्थल से बरामद दो मोबाइल फोनों में कोई सिम कार्ड नहीं मिला, जिससे पुलिस की जांच और भी गहराई से चल रही है। जांच में सामने आया है कि अनुज डोंगल के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता था और डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का सहारा लेता था। पुलिस को संदेह है कि इस यूपीआई आईडी के माध्यम से लाखों के लेनदेन किए गए हैं। अनुज के ट्रांजेक्शन का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से आया हो सकता है। इस संदेह को मजबूत करने के लिए पुलिस ने यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से संबंधित जानकारी मांगी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अनुज को पैसा कहां-कहां से मिल रहा था और वह किसके संपर्क में था।
स्थानीय स्तर पर बनाए गए थे बम
मुठभेड़ के दौरान अनुज ने पुलिस पर बम से हमला करने की कोशिश की, लेकिन बम नहीं फटा। बम निरोधक टीम ने इसे डिफ्यूज किया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बम जमशेदपुर में ही तैयार किया गया था। जांच में यह बात सामने आई है कि इसी तरह का बम आदित्यपुर में हुए एक हमले में भी इस्तेमाल किया गया था। इसको देखते हुए पुलिस ने मानगो, कपाली और आदित्यपुर के कुछ इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस को संदेह है कि अनुज स्थानीय स्तर पर बम बनाने वालों के संपर्क में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।