लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र ऋत्विक वर्मा को यूपीएससी में 115वां रैंक
लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र ऋत्विक वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वां रैंक हासिल किया है। ऋत्विक ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की और अब वे आईएएस...

लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ऋत्विक वर्मा ने मंगलवार को घोषित संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वां रैंक हासिल कर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। अब वे आईएएस बनकर देश को सेवा देंगे। ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया था और वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 द्वारा आईपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं। विदित हो कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं। ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों सहित अपनी मां प्रियंका वर्मा तथा अपने पिता और पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार के मार्गदर्शन को दिया है। ज्ञात हो कि ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 29वां रैंक पाया था और वे वर्तमान में सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं। ऋत्विक ने यूपीएससी में पिछले साल 520वां रैंक हासिल किया था। ऋत्विक ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी। आईपीएस के रूप में चुने जाने के पहले ऋत्विक का चयन बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में भी हुआ था। ऋत्विक के पिता जमशेदपुर में वन क्षेत्र पदाधिकारी थे। वर्तमान में उनका परिवार कदमा के रामनगर में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।