Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Management and Union Reach Agreement on Housing Issues
टाटा स्टील के एचएसी में 37 मामलों पर लगी मुहर
टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एचएसी की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें 65 मामलों में से 37 पर सहमति बनी। बैठक में प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रमुख सदस्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 May 2025 05:50 PM

टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए प्रबंधन और यूनियन की सर्वोच्च समिति एचएसी (हाउस अलॉटमेंट कमेटी) की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इसमें करीब 65 मामले एजेंडे में शामिल थे, जिनमें से लगभग 37 मामलों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। बैठक में प्रबंधन की ओर से अत्रेयी सान्याल, जुबिन पालिया और अनुज कुमार उपस्थित थे। वहीं, टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह और कोषाध्यक्ष आमोद दुबे शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।