सिमडेगा में सड़क हादसा, गोविंदपुर के कान्वाई चालक की मौत
18 वर्षीय कान्वाई चालक राहुल बिरुली की सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चालक संघ ने आरोप लगाया कि टाटा मोटर्स प्रबंधन दुर्घटना की जानकारी दबाने की कोशिश कर रहा है। मृतक के माता-पिता घटनास्थल...

टाटा मोटर्स का चेचिस लेकर जा रहे गोविंदपुर गिट्टी मशीन निवासी 18 वर्षीय कान्वाई चालक राहुल बिरुली की मौत सिमडेगा में एक सड़क दुर्घटना में हो गई। कान्वाई चालक संघ के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह चालकों को इसकी सूचना मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि टाटा मोटर्स प्रबंधन दुर्घटना की जानकारी दबाने की कोशिश कर रहा है। मृतक के माता-पिता को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और संभवतः दाह संस्कार की सारी प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक घटना करीब 25 दिन पहले ड्राइवर सुखदेव सिंह के साथ घटी थी। उस समय वह दुर्घटना में बच गया था और उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था।
बाद में इलाज के लिए पंजाब भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। ऐसे हादसे पूरे देश में लगातार हो रहे हैं, लेकिन इनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती, जो चिंता का विषय है। ड्राइवरों का इंश्योरेंस न होने के कारण उनके परिवार सड़क पर आ जाते हैं। संगठन 1 मार्च 2024 से इंश्योरेंस समेत कई अहम मांगों को लेकर धरने पर बैठा है, लेकिन अबतक समाधान नहीं निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।