UP STF and Jharkhand ATS Search for Mukhtar Ansari s Wife After Shooter Anuj Kanaujia Encounter अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद मुख्तार की पत्नी की तलाश शुरू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUP STF and Jharkhand ATS Search for Mukhtar Ansari s Wife After Shooter Anuj Kanaujia Encounter

अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद मुख्तार की पत्नी की तलाश शुरू

यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस उसकी पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में जुट गई हैं। अनुज के पास से मिले दस्तावेजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 1 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद मुख्तार की पत्नी की तलाश शुरू

यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में जुट गई है। दोनों टीम को उसके जमशेदपुर में ही छिपने की आशंका है। अफशां पति की जेल में मौत के बाद से समर्थकों के साथ कई महीनों से फरार है। यूपी की एसटीएफ ने शनिवार रात 11.45 बजे गोविंदपुर के भूमिहार मेंसन में मुठभेड़ के बाद अनुज को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में डीएसपी डीके शाही को भी गोली लगी थी। यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस की जांच में तेजी आ गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद दस्तावेजों और अनुज के पास से मिले दो मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अनुज के संपर्कों की गहन जांच कर रही है। दरअसल, पुलिस की जांच में जमशेदपुर के साथ उत्तरप्रदेश के कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। इनके अलावा अनुज के चालक राहुल सिंह राजपूत से पूछताछ में भी कई अहम सुराग मिले हैं। मुठभेड के बाद पुलिस ने राहुल को मौके से गिरफ्तार किया था। राहुल के माध्यम से भी वह लोगों से मिलता है। ऐसे में दोनों जांच टीम को यह विश्वास है कि इन मिलने वालों के सहारे वह मुख्तार अंसारी की पत्नी तक पहुंच सकती है।

दो और हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस को पूछताछ के दौरान ने बताया कि अनुज 15 फरवरी से यहां रह रहा था। आने जाने के लिए कार किराए पर ले रखी थी। मानगो निवासी शशि शेखर ने उसे रहने के लिए घर उपलब्ध कराया था। हालांकि, मुठभेड़ के बाद से वह फरार है। राहुल से हुई पूछताछ में कई अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है, जो अनुज को संरक्षण दे रहे थे। राहुल के बयान के आधार पर पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी डीवीआर से मिले अहम सुराग

पुलिस को घटनास्थल से एक डीवीआर भी मिला है, जिसमें कई संदिग्ध चेहरों की पहचान की जा रही है। फॉरेंसिक टीम डीवीआर की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अनुज से मिलने कौन-कौन आता था। इसके अलावा, पुलिस अनुज के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट्स को खंगालने में जुटी है। साइबर सेल की मदद से अनुज के संपर्कों की पूरी सूची तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।