निकाय चुनाव : मानगो नगर निगम क्षेत्र के मात्र 3 वोटरों ने की आपत्ति
नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन के बाद दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि बीत गई। जिले के तीन नगर निकाय क्षेत्रों से मात्र 52 दावा-आपत्तियां दर्ज की गई, जिनमें से 49 जुगसलाई से हैं। मानगो नगर निगम...

नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन के बाद मांगी गई दावा-आपत्ति की आखिरी तारीख गुरुवार को बीत गई। जिले के तीन नगर निकाय क्षेत्रों से मात्र 52 दावा-आपत्ति दर्ज कराई गई है। इनमें से 49 आपत्तियां अकेले जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र से है। दूसरी ओर, जिले के सबसे बड़े नगर निकाय मानगो नगर निगम क्षेत्र के मात्र तीन मतदाताओं ने ही लिखित रूप से दावा-आपत्ति की है। 49 दावा-आपत्ति सिर्फ जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के वोटरों ने दर्ज कराई है। चाकुलिया नगर पंचायत से तो किसी ने आपत्ति ही नहीं की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त की ओर से 17 मार्च को विखंडित मतदाता सूची का प्रकाशन निकाय वार किया गया था। तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदाता सूची को देखने और उसमें अगर कोई आपत्तिजनक बात लगे तो उसे इंगित करने के लिए कहा गया था। कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 5 बजे तक दावा आपत्ति दर्ज कराने की अवधि तय की गई थी। 27 मार्च को 5 बजे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जिले में 52 आपत्तियां ही दर्ज कराई गई हैं। अब इन आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इससे पूर्व जांच की जाएगी कि मतदाता ने जो आपत्ति दर्ज कराई है, वह कितना उचित है।
अपने ही वार्ड के बूथ में रहना चाहिए नाम
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी निकाय यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के बूथ वार विखंडन की प्रक्रिया में वोटर अपने वार्ड के मतदान केन्द्र का ही वोटर रहे। ऐसा न हो कि वह रहता एक वार्ड में हो जबकि उसका नाम दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज हो गया हो। यह भी ध्यान रखने को कहा है कि एक परिवार के लोग एक ही बूथ के मतदाता रहें। कहीं ऐसा न हो कि एक ही परिवार के कुछ लोग एक वूथ जबकि बाकी दूसरे बूथ की मतदाता सूची में दर्ज हो जाएं।
मानगो में नहीं हुआ प्रचार-प्रसार
माना जा रहा है कि मानगो में मात्र तीन आपत्तियां इसलिए आयीं क्योंकि यहां के लोगों को इसके बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गई। जुगसलाई और मानगो में समान स्थिति है। मानगो में आज तक निकाय चुनाव हुआ ही नहीं, जबकि जुगसलाई में करीब 43 साल पहले नगरपालिका का चुनाव हुआ था। जुगसलाई में कचरा गाड़ी के माइक से इसका प्रचार किया गया था। चाकुलिया में 2008 से ही निकाय चुनाव हो रहे हैं। इस वजह से वहां कोई समस्या नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।