World Homeopathy Day Celebrated in Jamshedpur Honoring Dr Hahnemann s Legacy जिला आयुष कार्यालय में मनाई गई होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWorld Homeopathy Day Celebrated in Jamshedpur Honoring Dr Hahnemann s Legacy

जिला आयुष कार्यालय में मनाई गई होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती

जमशेदपुर में सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला आयुष कार्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती पर विश्व होम्योपैथी दिवस समारोह मनाया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
जिला आयुष कार्यालय में मनाई गई होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती

जमशेदपुर। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला आयुष कार्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती के अवसर पर विश्व होम्योपैथी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार दीक्षित ने कहा कि होम्योपैथी को मानवता की सेवा में अमूल्य योगदान के रूप में सदैव याद किया जाएगा। होम्योपैथिक चिकित्सा अत्यंत सरल, सुलभ, सस्ती एवं निरापद चिकित्सा है। इस अवसर पर जिले के सभी 25 आयुष चिकित्सक एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी आयुष सीएचओ ने भी डॉक्टर हैनीमैन एवं होम्योपैथिक के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके पद चिन्हों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) डॉ. निशांत प्रिय के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला आयुष कार्यालय के कर्मी भी उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।