Annual Sports Meet Held at St Joseph Convent High School in Chittaranjan वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAnnual Sports Meet Held at St Joseph Convent High School in Chittaranjan

वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन

मिहिजाम, प्रतिनिधि चित्तरंजन रेलनगरी स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल (आईसीएससी) में शनिवार को वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन किया गया। इस मौ

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 21 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन

वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन मिहिजाम, प्रतिनिधि

चित्तरंजन रेलनगरी स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल (आईसीएससी) में शनिवार को वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिरेका के आरपीएफ आईजी सत्यप्रकाश ने खेल ध्वज को फहराकर खेलकूद मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओ नें बैंड की मनमोहक धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावकों व दर्शकों का हार्दिक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह लिया। उदघाटन समारोह के बाद कक्षा पांच के छात्र एकता व कक्षा छह के छात्र समूह भावना तो कक्षा तीन के छात्रों ने एकजुट हम खड़े हैं एवं कक्षा चार के छात्र हम एक है पर ड्रिल डिस्प्ले से सभी को प्रफुल्लित किया। एथलेटिक इवेंट के तहत दौड़, रस्साकसी, लंबी कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो और रिले दौड़ हुई। इसके साथ भरतनट्यम, थीम डिस्प्ले एकता का नृत्य, क्रिसमस, रस्साकसी, टीम एकजुटता, आश्चर्यजनक घटना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों ने अपने कार्यक्रम से सुंदर समा बांध दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान चित्तरंजन के चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग आदि का भी भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर आशा, नीतू सिंह, शशांक शुक्ला, अभिषेक भरत, फादर विल्सन फर्नांडिस, प्रांतीय सुपीरियर (सीएसएसटी) सुमन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।