बाइक की डिक्की तोड़कर 22 हजार नगदी व दस्तावेज चोरी
फतेहपुर में तांबाजोड़ गांव के एक लाइन होटल के बाहर खड़ी बाइक का डिक्की तोड़कर 22 हजार रुपए नगद और अन्य दस्तावेज चुरा लिए गए। पीड़ित दिलीप टुडू ने बिंदापाथर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज...

फतेहपुर। गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत तांबाजोड़ गांव स्थित लाइन होटल के बाहर खड़ी बाइक का डिक्की तोड़कर 22 हजार रुपए नगदी व दस्तावेज की चोरी कर ली गई है। यह घटना 01 मई की दोपहर करीब 2:55 बजे की बतायी जा रही है। इस संबंध में फतेहपुर थाना क्षेत्र के करजोरी गांव निवासी दिलीप टुडू ने बिंदापाथर थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक संख्या- जेएच 21 क्यू 8941 की डिक्की तोड़कर 22 हजार नगदी,बैंक पासबुक,आधार कार्ड,पेनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज की चोरी हो जाने का शिकायत किया है। आवेदन के अनुसार दिलीप टुडू अपने ससुराल रुपायडीह गांव से अपनी पत्नी के साथ एसबीआई मेन ब्रांच जामताड़ा पहुंचे।जहां
अपनी पत्नी के बैंक एकाउंट का केवाईसी कराया। वही पीड़ित ने अपने बैंक एकाउंट से 22 हजार रुपए का निकासी किया। इसके पश्चात वह बाइक से अपने गांव करजोरी लौट रहे थे। इस क्रम में वह रास्ते में भोजन करने के लिए तांबाजोड़ स्थित लाइन होटल में रुके। इस लाइन के बाहर खड़ी के बाइक का डिक्की तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 22हजार की नगदी व दस्तावेज चोरी कर ली। इधर लाइन होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों का चेहरा कैद हो गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।