बिजली खंभा गाड़ने के क्रम पलटा ट्रैक्टर, कोई हताहत नहीं
नारायणपुर। प्रतिनिधि गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर ब्लॉक के समीप बिजली का

नारायणपुर। गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर ब्लॉक के समीप बिजली का खंभा (पोल) गाड़ने वाला जेएच21क्यु 4562 नंबर का एक ट्रेक्टर सड़क किनारे पोल गाड़ते समय अनियंत्रित होकर पल्टी हो गया। घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर ब्लॉक के समीप गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे किनारे बिजली का खंभा गाड़ रहे एक ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पल्टी हो गया। उक्त ट्रेक्टर के पल्टी होते समय बिजली के तार से भी संपर्क हुआ, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अन्यथा एक बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।