Tragic Incident Youth Lays on Tracks Dies After Being Hit by Train in Chittaranjan ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेटकर युवक ने दे दी जान, तीन हिस्सों में बंटा मृतक शरीर, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTragic Incident Youth Lays on Tracks Dies After Being Hit by Train in Chittaranjan

ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेटकर युवक ने दे दी जान, तीन हिस्सों में बंटा मृतक शरीर

मिहिजाम, प्रतिनिधि।चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या- तीन के समीप सोमवार की पूर्वाहन 11:30 बजे हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के चपे

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 11 Nov 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेटकर युवक ने दे दी जान, तीन हिस्सों में बंटा मृतक शरीर

ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेटकर युवक ने दे दी जान, तीन हिस्सों में बंटा मृतक शरीर मिहिजाम, प्रतिनिधि।

चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या- तीन के समीप सोमवार की पूर्वाहन 11:30 बजे हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के जमालपुर निवासी जयदेव पासवान (उम्र-45 वर्ष करीब) के रूप में हुई है। मृतक जमालपुर का रहने वाला था और मिहिजाम बढ़ाई पाड़ा स्थित अपने ससुराल आया था। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से खुली। इसी दौरान विपरीत दिशा से आकर एक युवक ट्रेन के आगे पटरी पर लेट गया। आस-पास मौजूद लोग और रेलवे के सुरक्षा कर्मी जबतक उसे रोक पाते, तबतक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई। वही ट्रेन से कटकर युवक का शरीर तीन हिस्सो में बंट गया। इस घटना के बाद ट्रेन चालक और गार्ड ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। जिसके बाद ट्रेन को कुछ मिनट के लिए रोक दिया गया। मृतक युवक के पास से एक पहचान पत्र और मोबाइल नंबर मिला है। जिसकी मदद से रेल पुलिस युवक तथा उसके परिजनों की पहचान करने का प्रयास किया। इधर चित्तरंजन रेल पुलिस और आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जामताड़ा भेज दिया है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पुलिस मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।