Armed Robbery at Bank of India Airtel Employee Loses 40 000 Rupees बीओआइ शाखा में पैसे जमा करने आए एयरटेल ऑफिस कर्मी से अपराधियों ने 40 हजार लूटे, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsArmed Robbery at Bank of India Airtel Employee Loses 40 000 Rupees

बीओआइ शाखा में पैसे जमा करने आए एयरटेल ऑफिस कर्मी से अपराधियों ने 40 हजार लूटे

बैंक ऑफ इंडिया डोमचांच शाखा में एयरटेल ऑफिस के कर्मी अंकित कुमार से बुधवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये लूट लिए। घटना के समय अंकित बैंक में पैसे जमा करने आया था। अपराधियों ने उसे बोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 23 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
बीओआइ शाखा में पैसे जमा करने आए एयरटेल ऑफिस कर्मी से अपराधियों ने 40 हजार लूटे

डोमचांच निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक आफ इंडिया डोमचांच शाखा में पैसे जमा करने आए एयरटेल ऑफिस के कर्मी से बुधवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार रू की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना दोपहर करीब 12.50 बजे की है। पीड़ित की पहचान अंकित कुमार, बिहार शरीफ निवासी के रूप में हुई है। युवक अपने नाना के घर डोमचांच में ही रहकर एक साल से एयरटेल ऑफिस में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार युवक अपने ऑफिस से 11.40 बजे बैंक में पैसे जमा करने के लिए निकला था। 12.50 बजे युवक बैंक पहुंचा और जमा करने वाली फॉर्म को लेने गया। इसी दौरान पीछे से दो युवक साथ में आए,जिसमें से एक अपराधी ने युवक के पीछे हथियार सटाकर बिना हल्ला किए हुए युवक को डराकर बैंक से नीचे ले गया और बैंक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खड़ी बोलेरो वाहन में ले जाकर बैठाया। इसके बाद युवक के बैग से पैसे छिनने लगा। युवक अपना बैग नहीं देने लगा, तो अपराधियों ने जबरदस्ती बैक से पैसे छीनने लगे। इस दौरान बाइक से अपराधियों ने लगभग 40 हजार ही छीन कर भाग निकले। पीड़ित युवक अंकित कुमार ने बताया कि ऑफिस से 92 हजार रु लेकर बैंक में जमा करने आया हुआ था। जमा फॉर्म भरने के दौरान एक व्यक्ति मेरे पीछे हथियार सटा कर बैंक से नीचे ले आया और बैंक से आगे बोलेरो वाहन में ले जाकर पैसे छिनने लगा। बैग छिनने के दौरान कुछ पैसे ही निकाल पाया, कुछ पैसे बैग में ही बच गया। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए। सीसीटीवी कैमरे में पीड़ित युवक जब बैंक में घुसता है, तो इसी दौरान उसके पीछे दो व्यक्ति जाते हैं और बैंक के गार्ड के बैंक से निकलते ही दोनों अपराधी युवक को अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति युवक के कंधे पर हाथ रखकर मुख्य सड़क से पार करते हुए ले जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में पुलिस हथियार नहीं दिखने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को हिरासत में लेकर थाना पूछताछ करने ले गई।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में किसी भी हथियार दिखाने का पता नहीं चल रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।