International Labor Day Celebrated at Grizzly College of Education with Games and Honors ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मना, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInternational Labor Day Celebrated at Grizzly College of Education with Games and Honors

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मना

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ कॉलेज के चतुर्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 2 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मना

कोडरमा, संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय और सहायक कर्मियों को प्रशिक्षुओं ने तिलक लगाकर किया। कॉलेज चेयरमैन मनीष कपसिमे और सचिव अविनाश कुमार सेठ ने संयुक्त रूप से कर्मियों को मजदूर दिवस की बधाई देते हुए उनके कठिन परिश्रम, कार्यों के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्गीय,सहायक कर्मी समाज के अभिन्न अंग हैं। इनके बगैर राष्ट्र के निर्माण और विकास की कल्पना संभव नहीं है। हमें इनके साथ सदैव अपनापन की भावना को बनाए रखने की जरूरत है।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण में मजदूर दिवस की बधाई देते हुए उक्त दिवस की महता से अवगत कराया। कर्मियों ने केक काट कर खुशियां और अपने कार्यकाल से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान विविध गेम्स का आयोजन हुआ,जिसमें महिला ग्लास बॉल गेम में प्रथम धनेश्वरी देवी, द्वितीय शांति देवी,तृतीय स्थान गंगा देवी, पुरुष ग्लास बॉल गेम में प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय सरयू यादव,तृतीय स्थान राहुल कुमार,म्यूजिकल चेयर गेम्स में प्रथम जॉन मुर्मु, द्वितीय गंगा देवी,तृतीय स्थान गुड़िया देवी ने प्राप्त किया। सभी कर्मियों को कॉलेज चेयरमेन मनीष कपसिमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, निदेशिका सुनीता सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत सहित सहायक प्राध्यापको ने गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने उपहार भेंट किया। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु दीपा नाथ, दीप्ति, नंदनी, अन्नु, अन्ना श्री, तमन्ना प्रवीण, प्रिया रॉय, डोली, नैंसी, लक्ष्मी, द्रोपदी, श्रृष्टि, खुशबू, रवीना, रोहित,ओशो अंशुमान, रवि प्रसाद, आदित्य कुमार, सतीश कुमार, बलराम कुमार, अभिजीत कुमार, देवेंद्र कुमार,मिथुन यादव, महादेव यादव, रंजीत राणा, अमित कुमार, दीपक कुमार,कुणाल कुमार समेत सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ पूजा, मनीष सिन्हा, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, खुशबू सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव आदि उपस्थित थे। संचालन प्रशिक्षु पारुल कुमारी,धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।