कुलियों ने सांसद से की रेलवे में नौकरी दिलवाने की मांग
झुमरी तिलैया में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर रेलवे में कुलियों की नौकरी की मांग की। कुलियों का कहना है कि रेलवे में आधुनिकरण और निजीकरण के कारण उनकी आजीविका...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोडरमा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद से चाराडीह स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें आजीविका के संकट से गुजर रहे कुलियों ने रेलवे की सरकारी नौकरी में समायोजित करने की मांग की है। राष्ट्रीय कुली मोर्चा कोडरमा इकाई के राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, मंटू कुमार, रामानंद सिंह, सुमित अन्य ने ज्ञापन सौंप कर बताया कि रेलवे में आधुनिकरण और निजीकरण के कारण कुलियों के सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ी हो गई है। हालत यह हो गई है कि महंगाई में कुली अपनी कम आमदनी के कारण अपने परिवार की जीविका नहीं चला पा रहे हैं।
रेलवे के द्वारा कुलियों के सामाजिक सुरक्षा के लिए जो आदेश निर्गत किए गए थे, वह भी आज तक जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया गया है । कुलियों ने बताया कि कई स्टेशनों पर बैटरी चलित कार और रेलवे के द्वारा ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से सामान ढोने का काम कराया जा रहा है, जिससे कुलियों की आजीविका का हनन हो रहा है।
ज्ञापन में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के द्वारा सांसद से संसद के मौजूदा बजट सत्र में एक बार फिर से कुलियों को रेलवे में नौकरी देने की कार्रवाई और कुलियों के सामाजिक सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा जारी सभी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का सवाल उठाने की मांग की है। मौके पर छोटे लाल यादव, जयशंकर प्रसाद, मनोज यादव, अनिरुद्ध कुमार, लीलाधारी मंडल, शिव शंकर प्रसाद, रवि कुमार यादव समिति कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।