समाहरणालय परिसर में एटीएम व बीटीएम अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
समाहरणालय परिसर में एटीएम और बीटीएम के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। चयन प्रक्रिया 18 महीनों तक चली, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया को 29 मार्च को रद्द कर...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में मंगलवार को एटीएम और बीटीएम के अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर शुरू किया है। धरना में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि कृषि विभाग के आत्मा कार्यालय के द्वारा एक जून 2023 को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पांच बीटीएम और 10 एटीएम के चयन हेतु प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया में एकॉडमिक क्वालिफिकेशन स्कील टेस्ट, साक्षत्कार और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के माप दंड तय थें। जिसके तहत साक्षत्कार और 18 दिसंबर को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन किया गया। जिसका मेरिट लिस्ट आठ जनवरी को प्रकाशित किया गया। वहीं 18 महीनें तक चली इस प्रक्रिया के बाद आठ जनवरी को मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया गया जिसमें हम सभी का चयन किया गया था। एक अप्रैल को आत्मा परियोजना निदेशक के साथ हम सभी चयनित अभ्यर्थियों का एकरारनामा होना तय था और नियुक्ति प्रक्रिया की पूरी होने के 80 दिनों बाद 29 मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इस मामले में उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र का हवाला देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने इसे रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि जबकि दूसरे जिलों में चयनित अभ्यर्थी योगदान भी दे दिये हैं। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र देने की मांग की। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र नही मिलने तक वे धरना में शामिल रहेंगे। धरने में अंजलि गुप्ता, दिप्ती मिंज, दिक्षा शर्मा, रूपलाल प्रसाद, गगन कुमार, अमित कुमार, कौशल कुमार व एक अभ्यर्थी के अभिभावक विनय कुमार स्वर्णकार भी धरना में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।