दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
कोडरमा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। दूधीमाटी में बस और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी घटना में एक युवक बाइक से गिरकर घायल हुआ। सभी घायलों को सदर...

कोडरमा संवाददाता। जिले के दो अलग-अलग सडक दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी में मंगलवार की दोपहर बस और टोटो की टक्कर में टोटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल की पहचान दिवाकर, उम्र 32 वर्ष, पिता- महेंद्र साव और अनीश कुमार, उम्र19 वर्ष,पिता- विजय साव,दोनों चेचाई, कोडरमा के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार टोटो में दो लोग सवार होकर कोडरमा की तरफ आने के दौरान दूधीमाटी के समीप बस से टक्कर हो हो जाने से टोटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन- फानन में लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया,जहां दोनों का इलाज चल रहा है। दूसरी घटना झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत बायपास रोड में सोमवार की रात बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया। घायल की पहचान अमरदीप, उम्र 22 वर्ष, ग्राम गवनपुर,तिलैया डैम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अपनी बाइक से तिलैया की तरफ जाने के क्रम में बाईपास के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। इसके बाद में लोगों ने कोडरमा सदर अस्पताल लाए,जहां इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।