भाजपा ने किया वक्फ बिल जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोज
जिला भाजपा ने बुधवार को वक्फ बिल जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सोना ख़ान ने कहा कि यह एक्ट गरीब मुस्लिमों के हित में है और उनकी गरीबी दूर करने में सहायक होगा। अन्य नेताओं ने...

कोडरमा संवाददाता । जिला भाजपा द्वारा वक्फ बिल जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय सुभाष चौक झुमरी तिलैया में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सोना ख़ान ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट गरीब मुस्लिमों के हित में है और यह उनकी गरीबी दूर करने के लिए है। गरीब मुसलमान को केवल आज तक वक़्फ़ के नाम पर ठगने का काम किया है। न तो वक्फ की पैसे से स्कूल बना, न अस्पताल बना और न ही गरीबों का भला हुआ। जबकि पवन साहू ने कहा कि वक्फ की संपत्ति का केवल नेता और वक्फ कमेटी के लोग ही फायदा उठा रहे हैं।
वक्फ की संपत्ति बिल्डर और मॉल बनाने वाले भाड़े पर औने- पौने दाम पर दे दी जा रही है। इस पर बिल के आने से रोक लगेगी। जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने अतिथियों, कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ का मतलब दान देना है। चाहे हिंदू हों या मुसलमान अपनी कमाई से दान देते हैं और वह पैसा गरीबों के लिए उपयोग होता है। लेकिन वक़्फ़ का पैसा का चंद लोग मिलकर मजा ले रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार ने इसका पर्दाफाश किया और वक़्फ़ क़ानून में संशोधन किया, जो गरीब मुस्लिमों के विकास में काम आए और इनलोगों की ग़रीबी दूर हो सके। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष अनूप जोशी और संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरशद खान,कार्यक्रम संयोजक विजय यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी,सुरेश यादव,शिवेन्द्र नारायण सिन्हा,गोपाल कुमार गुतुल,सूरज प्रताप मेहता,सुभाष मोदी,सुनीति सेठ,रीता लोहानी,नरेन्द्र पाल,मंत्री हरि पंडित,सुधीर सेठ,महेश वर्मा ,द्वारिका राणा,नवीन चौधरी,इंद्रदेव कुमार,राजेश वर्मा,निरंजन कुमार,लखन पासवान,पंकु साव,निरंजन प्रसाद,जाहिद हुसैन,मो मुजफ्फर,अनवर असरफ,जाहिद अंसारी,सनाउल्लाह खान,अख़्तर अंसारी,कलीम ख़ान,गुड्डू खान,हसमत जहांगीर ख़ान, शमीम आलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।