Aviraam College of Nursing Gets Recognition from Indian Nursing Council अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मिली मान्यता, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAviraam College of Nursing Gets Recognition from Indian Nursing Council

अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मिली मान्यता

अविराम ग्रामीण विकास स्वयंसेवी संस्थान के अविराम नर्सिंग कॉलेज हुटाप को भारतीय नर्सिंग काउंसिल की मान्यता मिल गई है। निरीक्षण में कॉलेज की अनुशासन और सुविधाओं से टीम प्रभावित हुई। मान्यता मिलने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 11 Aug 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मिली मान्यता

लातेहार,संवाददाता। अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान माराडीह के द्वारा संचालित अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग हुटाप को भारत सरकार की मेडिकल संस्थान इंडियन नर्सिंकाउंसिल की मान्यता प्राप्त हो गई है। कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल की टीम ने जुलाई माह में हुटाप नर्सिंग कालेज का निरीक्षण करते हुए जांच रिपोर्ट इंडियन नर्सिंग काउंसिल भारत सरकार को सौंपी थी। निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने कालेज की अनुशासन, कालेज के प्रबंधन तथा नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को मिलने वाली सुविधाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए थें। हुटाप मे संचालित अविराम नर्सिंग कॉलेज में रोस्टर के आधार पर जो सुविधाएं छात्राओं को मिलनी चाहिए थी वह ससमय मिल रही थी। जांच रिपोर्ट के बाद अविराम कॉलेज को आईएनसी की मान्यता प्राप्त हो गई है। अविराम के बीएससी नर्सिंग को इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा मान्यता मिलने के बाद छात्रों व नर्सिंग संकाय में कार्यरत कर्मियों में उत्साह नजर आ रहा है। मान्यता मिलना बेहतर टीम वर्क का परिणाम है, भविष्य में अविराम व्यवसायिक गुणात्मक शिक्षा के लिए तत्पर है। मान्यता मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में सांसद सुखदेव भगत, पुर्व सांसद सुदर्शन भगत, आजसू नेत्री नीरू शांति भगत, ओमप्रकाश सिंह, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, बिनोद कुमार राम, बरूण बैठा, राजू कुमार रजक, राजेश कुमार, विश्वजीत भारती, अमित कुमार बंटू सहित अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।