आम जनता से दुर्व्यवहार करने के मामले को लेकर थानेदार को ज्ञापन
भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदवा थाना में ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एएसआई सरोज सिंह के दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत की। प्रतुल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई...

चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदवा थाना के अंतर्गत अपने पैतृक गांव रोल पहुंचे थे। क्षेत्र का दौरा करते समय ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि चंदवा थाने में पदस्थापित एएसआई सरोज सिंह के द्वारा आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों ने प्रतुल को यह भी बताया कि इलाके के लोगों के साथ एएसआई सरोज सिंह गाली गलौज और पुलिसिया रौब दिखाकर बेवजह मारपीट तक करने पर उतारू हो जाता है। इसके बाद प्रतुल शाह देव ने अपना दौरा रद्द करते हुए ग्रामीणों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चंदवा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी रणधीर कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतुल ने इस पूरे मसले पर उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि चंदवा थाने के कई इलाके अभी भी उग्रवाद प्रभावित है। ग्रामीणों के साथ बेवजह बदसूलकी की घटनाएं उन्हें सिस्टम से दूर धकेलेगी। थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले पर गंभीरता से जांच करेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर उच्च पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा। प्रतुल के साथ प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी चंदवा मंडल के उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, महामंत्री दीपक निषाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष रिकी वर्मा, वरुण जायसवाल, सोनू शाहदेव, संदीप साव, सोनू प्रजापति, वरुण यादव, दीपक रजक, सोनू जायसवाल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।