प्रखंड़कर्मियों को नहीं हटाया गया तो होगा आंदोलन : मुखिया संघ
लातेहार में प्रखंड कमियों एवं जनप्रतिनिधियों का मामला तूल पकड़ लिया हैं। प्रखंड मुखिया संघ ने गुरूवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन देकर बीपीओ,

लातेहार प्रतिनिधि। प्रखंड मुखिया संघ ने गुरुवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन देकर बीपीओ, ,कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर को स्थानांतरित करने की मांग की हैं। मुखिया संद्य ने कहा कि अगर इस मामले में काईवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। मुखिया संद्य का कहना हैं कि प्रखंड में संचालित मनरेगा समेत अन्य योजनाओं में मनमानी तरीके से पैसों की वसूली की जाती हैं। इससे मनरेगा लाभुक काम करने में असमर्थ हैं। अधिकारी, योजना के अनुसार पैसे फिक्स किए हैं। जेई द्वारा पांच प्रतिशत और ऐई द्वारा दो प्रतिशत लिया जाता हैं। लॉगिन योजना छोड़ने में एक हजार रुपए लिया जाता हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर प्रति लेंबर 20 रुपए, अबुआ आवास योजना इंट्री में पांच सौ, मनरेगा आईडी बनाने में पांच सौ रुपए की वसूली की जाती है। इससे मनरेगा मजदूर काफी आहत और परेशान हैं। ।सभी मुखिया ने डीसी से कारवाई की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।