युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के हुचलू ग्राम निवासी इलियास अंसारी ने चंदवा थाना में आवेदन देकर अपने भांजे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने बताया

चंदवा । थाना क्षेत्र के हुचलू गांव निवासी इलियास अंसारी ने चंदवा थाना में आवेदन देकर अपने भांजे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि ग्राम लोहरसी, थाना पिपराटांड़, पांकी निवासी सिबगतुल्ला अंसारी पिता मो़ हजमतुल्ला अंसारी सोमवार 14 अप्रैल को अपनी मां के साथ मेरे घर हुचलू आया था। मंगलवार 15 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे सिबगतुल्ला अंसारी ने अपनी मां से पांच सौ रुपये मांगकर बाल दाढ़ी बनवाने के लिए ब्राह्मणी के लिए निकला। जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका नंबर बंद आने लगा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। बता दें कि युवक अपने पिता के साथ हैदराबाद तेलंगाना में रहता था। परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।