पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
बालूमाथ में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक वर्ष से फरार अभियुक्तों बलदेव गंझू और केदार यादव के घर इश्तेहार चिपकाए हैं। पुलिस ने परिजनों को बताया कि अभियुक्तों को एक महीने के अंदर आत्मसमर्पण करना...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने एक वर्ष फरार चल रहे अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया हैं। बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार रविदास के नेतृत्व में जेजेएमपी नक्सली संगठन के बारियातू थाना क्षेत्र के गोनिया छाताबार निवासी बलदेव गंझू उर्फ अमरेश एवं केदार यादव महवाटांड़ के घर पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर उनके घर में जाकर इश्तेहार चिपकाया। वहीं उनके परिजनों को बताया कि उक्त अभियुक्तों को न्यायालय में एक माह के अंदर आत्मसमर्पण करना है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि यह दोनों अभियुक्त बालूमाथ थाना से एक वर्ष से ऊपर से फरार चल रहे है। मौके पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।